Darbnahga News: हायाघाट. पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव में तालाब में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के बरछिया निवासी शिबू मुखिया के पुत्र राहुल कुमार मुखिया के रूप में की गयी. बताया जाता है कि राहुल अपनी मां चांदनी देवी के साथ बचपन से ही ननिहाल उघरा में रह रहा था. बुधवार को वह गांव के तालाब में नहाने गया था, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के वह डूब गया. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद उसका शव तालाब से निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पतोर पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. राहुल दो भाइयों में छोटा था. पिता शिबू दिल्ली में रहते हैं. इधर राहुल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है