Darbhanga News: सदर. नैनाघाट पंचायत के आमी गांव में बुधवार को तीन वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना दोपहर लगभग एक बजे की है, जब गांव की महिलाएं जीबछ नदी में स्नान करने गई थी. मृतक की पहचान आमी गांव निवासी अजय सहनी के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंकुश अपनी मां और दादी के साथ नदी किनारे गया था. महिलाएं जब स्नान कर रही थी, उसी दौरान वह खेलते-खेलते पानी के अंदर चला गया. जब उसे आसपास नहीं पाया गया, तो खोजबीन शुरू की गई. कुछ समय बाद नदी से शव बरामद हुआ. मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मुखिया हरिभूषण यादव एवं राजेश पासवान ने पीड़ित परिवार के लिये सरकारी सहायता की मांग की है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है