Darbhanga News: दरभंगा. मुहर्रम के अवसर पर शनिवार की देर शाम तारडीह प्रखंड के काकोढ़ा में बिजली के हाइ वोल्टेज तार गिरने के कारण एक युवक की मौत व दर्जनों लोगों के घायल हो जाने के मामले की जांच की जायेगी. जिला स्तर पर उच्च स्तरीय जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने रविवार को संयुक्त आदेश जारी करते हुए बताया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. टीम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं डीपीजीआरओ अनिल कुमार को शामिल किया गया है. जांच टीम को कहा गया है कि घटना की जांच कर प्रतिवेदन स्पष्ट मंतव्य के साथ यथाशीघ्र उपलब्ध करायें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है