24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत

Darbhanga News:बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क में रूपोलिया पुलिया के निकट सोमवार की रात दो बाइक की आमने- सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.

Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क में रूपोलिया पुलिया के निकट सोमवार की रात दो बाइक की आमने- सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पुलिस अधिकारी कल्याणपुर निवासी शिवजी पासवान के पुत्र नीलेश कुमार (24) के रूप में हुई. बताया जाता है कि धनौली पंचायत के कल्याणपुर निवासी दारोगा पासवान का पुत्र नीलेश बाइक (बीआर 33 बीएल-4523) से एक व्यक्ति के साथ घर से बहेड़ी की ओर जा रहा था. वहीं बघरा सीमा गांव के बंकु ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ठाकुर स्प्लेंडर (बीआर 07 एएक्स-7747) पर तरुण साहु के 16 वर्षीय पुत्र राजा साहु के साथ आ रहा था. इसी दौरान पुलिया के निकट दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइक चालक नीलेश व सूरज गंभीर रूप से व सवार अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग सभी को सीएचसी बहेड़ी लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नीलेश व सूरज को डीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजन नीलेश को दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज व राजा का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.

मालूम हो कि मृतक नीलेश के पिता कुछ दिनों पूर्व समस्तीपुर जिला में एससी-एसटी थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में वे भभुआ जिला में थानाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. नीलेश तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था. नीलेश की मौत पर पिता, मां सुनीता देवी, भाई आयुष कुमार व बहन आकृति कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि नीतीश यादव, स्थानीय मुखिया सुरेन्द्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार चौधरी, पूर्व सरपंच निकट नारायण पासवान सहित कई गणमान्य पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel