Darbhanga News: जाले. नगर परिषद के मुस्लिमनगर निवासी मो. अनवारूल के 30 वर्षीय पुत्र नजरे आलम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं उसकी होन्डा साइन बाइक (बीआर 07 बीए-5403) पर सवार मो. फिरोज के पुत्र दानिश बुरी तरह घायल हो गया. घटना सीमावर्ती सीतामढ़ी के बोखरा थानांतर्गत एनएच 527सी पर बीती देर शाम हुई. घायल दानिश को बोखरा थाना की पुलिस इलाज के लिए बोखरा अस्पताल ले गई. इधर मृतक का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. उसके परिजनों ने बताया कि दोनों युवक किसी रिश्तेदार से मिलने गए था. वापस लौटने के दौरान खड़का के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में नजरे आलम की मौत स्थल पर ही हो गई. वहीं दानिश बुरी तरह घायल हो गया. बताया गया कि मृतक विदेश में रहकर नौकरी करता था. गत 10 दिनों पूर्व विदेश से अपने घर लौटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है