Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना परिसर में चोरी करते एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. युवक के पास से लोहे का जंजीर, छेनी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. युवक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी दीपू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर युवक थाना परिसर से सामान निकाल कर ले जा रहा था. थाना में तैनात पुलिस ने चोरी कर सामान ले जाते उसे पकड़ लिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है