Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी पंचायत के लक्ष्मीपुर टोला स्थित काली स्थान के समीप शनिवार की देर रात एक युवक को गोली मार दी गयी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डीएमसीएच से उसकी हालत गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जख्मी युवक की पहचान नदियामी निवासी प्रभु नारायण शर्मा (30) के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रभु नारायण शनिवार की रात लगभग नौ बजे घर से खाना खाकर निकला. कुछ देर बाद घर पर वापस आया. एक दोस्त के लिए घर में बनी मूंग की चटनी मांगा. घर वालों ने मूंग की चटनी खत्म हो जाने की बात कही. इसके बाद वह वापस काली स्थान के पास चला गया. देर होने पर परिजन सो गये. उन्हें कुछ भी पता नहीं चल सका. घायल प्रभु की मां ने बताया कि बेटे को कैसे गोली लगी, कब लगी, कैसे वह इलाज के लिए अलीनगर से बेनीपुर गया, हमलोगों को कुछ पता नहीं चला. बेनीपुर से किसी ने पिता के मोबाइल पर जानकारी दी कि उसके बेटे को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. वह जख्मी हालत में बेनीपुर में है. यह जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. रोने-बिलखने लगे. इस आवाज पर धीरे-धीरे समीप के लोग जुटे. लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनाई दिये जाने की बात कही. किसी ने एक बार तो किसी ने दो बार आवाज सुनाई देने की बात कही. सूचना पर शनिवार की देर रात से सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार तथा अन्य पुलिस बल घटना की तफ्तीश में जुट गए. वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी. रविवार को घटनास्थल पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार भी पंहुचे. जानकारी ली. परिजनों समेत आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि विभिन्न बिंदुओं को खंगाला जा रहा है. अनुसंधान चल रहा है. जल्द इस घटना के कारण का पता चल जाएगा. इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल की टेक्निकल टीम भी रविवार को घटनास्थल पर पहुंची. जांच की है. शनिवार रात से ही गांव में पुलिस कैंप कर रही है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. बता दें कि मुताबिक प्रभु नारायण शर्मा बंगलुरू में रोजीरोटी के लिए रहता है. कुछ दिनों से गांव में रह रहा है. उसे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है