Darbhanga News: दरभंगा. सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार और फिर विवाह करना एक युवती के लिये भारी साबित हो रहा है. देवघर के मंदिर परिसर में सात फेरे लेने के कुछ ही दिनों बाद युवती को छोड़ कर युवक फरार हो गया. देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसघुटिया गांव की युवती दरभंगा की सड़कों पर शनिवार को पति को तलाश रही थी. पीड़िता के अनुसार 11 जुलाई को फेसबुक पर उसकी दोस्ती समस्तीपुर जिले के युवक आशीष यादव से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 24 जुलाई को दोनों ने देवघर मंदिर परिसर में शादी कर ली. शादी के तीन दिन बाद 27 जुलाई को उसे लेकर युवक दरभंगा आ गया. यहां लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर दोनों रहने लगे. युवती का कहना है कि आशीष ने कहा कि यहां काम करेंगे और रहेंगे. जब घर से बुलावा आएगा, तब समस्तीपुर चलेंगे. इस बीच दो अगस्त की सुबह आशीष ””””””””दो मिनट में आता हूं””””””””, कह कर निकला लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. युवती का कहना है कि उसे आशीष के गांव का पता तक मालूम नहीं है. सिर्फ इतना जानती है कि वह समस्तीपुर जिले का निवासी है. असहाय हालत में भटक रही युवती को देख डायल 112 पुलिस ने उसे संरक्षण में लेकर महिला थाना लहेरियासराय पहुंचा दिया है. पुलिस और महिला हेल्पलाइन मामले की जांच कर युवक की पहचान करने का प्रयास कर रहा है. सोशल मीडिया पर बने रिश्ते का परिणाम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है