बहेड़ी. पुलिस ने समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बुनियादपुर निवासी पप्पू मंडल के पुत्र राधे मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बघौनी गांव के सुनसान जगह पर मोबाइल छिनतइ की घटना को लेकर उसपर कांड अंकित कराया गया था. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है