Darbhanga News: जाले. सहसपुर पंचायत के वार्ड सात घोघराहा निवासी महिला ने घर में घुसकर गाली-गलौज करने, अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि गत 16 जून की देर रात 11 बजे उसी वार्ड के विनोद ठाकुर का 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार ठाकुर नशे की हालत में घर में घुस आया. गाली-गलौज करते हुए अश्लील हड़कत करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर बगल से पति के पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. उसके बाद उसका पिता विनोद ठाकुर, मां कुसुम देवी व बड़ा भाई ब्रजेश कुमार ठाकुर पहुंच गये. ग्रील तोड़ते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. इस संंबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है