Darbhanga News: केवटी. जवाहर नवोदय स्कूल समिति नोएडा के पदाधिकारी ने पटना संभाग के द्वारा जांच रिपोर्ट मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के प्राचार्य मो. शाकीर को यहां से हटा दिया है. इस आशय की जानकारी जवाहर नवोदय स्कूल समिति ने जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी दरभंगा कार्यालय को दी है. समिति के आदेश का अनुपालन करते हुए प्राचार्य शाकीर को हटा दिया गया है. समिति की ओर से बड़ी तथा त्वरित कार्रवाई की गयी है. इस बाबत प्राचार्य ने बताया कि समिति के आदेश पर कार्रवाई की गयी है. अपना प्रभार दे रहा हूं. मालूम हो कि गत 08 जुलाई को जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के अरावली कनीय हाउस बालक के छात्रावास में आठवीं कक्षा के छात्र 13 वर्षीय जतिन गौतम का शव पंखे में लटकता हुआ मिला था. घटना के बाद जवाहर नवोदय स्कूल संभाग पटना के पदाधिकारियों की टीम नौ जुलाई को स्कूल पहुंच कर जांच कर रिपोर्ट समिति को सौंपी थी. समिति ने त्वरित कार्रवाई करते हुये प्राचार्य मो. शाकीर को पद से हटा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है