Darbhanga News: दरभंगा. निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में व्यवधान डालने को लेकर नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने डीइओ केएन सदा को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय काजीपुरा के शिक्षक अनवर इमाम पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए लिखा है. कहा है कि संबंधित शिक्षक मतदान केंद्र संख्या 235, यतीमखाना मदरसा इमामबाड़ी दुमदुमा पर बीएलओ कार्य में लापरवाही बरता है. इस कारण मजबूरन उसे काम से मुक्त करते हुए सहायक बीएलओ के माध्यम से कार्य कराना पड़ रहा है. इससे उक्त मतदान केंद्र का कार्य प्रभावित हो रहा है. अधिकांश मतदाता विशेष गहण पुनरीक्षण कार्य से वंचित हो सकते हैं. शिक्षक के इस कृत्य को दायित्व निर्वहन के प्रति असंवेदनशीलता, अनुशासनहीनता, सरकारी कार्य में व्यवधान डालना एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है