बिरौल. प्रसाद चित्रालय में शुक्रवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा विशेष संवादात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें जीविका के छह प्रखंडों बिरौल, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी की जीविका दीदी शामिल हुईं. कार्यक्रम दो पालियों में संपन्न हुआ. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के 69 संकुल संघों से जुड़े तीन हजार एक सौ से अधिक ग्राम संगठनों की दीदियों से पहले ही संवाद कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है, ताकि मतदाता सूची पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित बन सके. उन्होंने जीविका दीदियों की सामाजिक पहुंच की सराहना करते हुए कहा कि वे प्रशासन की सबसे मजबूत सामाजिक इकाई हैं, जिनकी भूमिका पूर्व में विभिन्न अभियानों में उल्लेखनीय रही है. उन्होंने आह्वान किया कि दीदियां घर-घर जाकर नागरिकों को मतदाता सूची के संबंध में जागरूक करें और उन्हें सही दस्तावेजों के साथ तैयार रखें. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, एसडीओ शशांक राज के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप झा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा, किरतपुर बीपीएम कृष्णा ठाकुर, घनश्यामपुर बीपीएम मनीष कुमार, गौड़ाबौराम के प्रभारी बीपीएम मनीष कुमार, कुशेश्वरस्थान के बीपीएम संजीव कुमार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीपीएम अन्नू कुमारी, जिला जीविका के वित्त प्रबंधक आशीष कुमार, मानव संसाधन प्रबंधक ब्रजेश कुमार एवं कृषि प्रबंधक मनोरमा कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है