Darbhanga News: दरभंगा. अभिलेखागार और बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण सोमवार को एडीएम अनिल कुमार व सदर एसडीओ विकास कुमार ने किया. इस दौरान बंदोबस्त कार्यालय के एएसओ को रिकॉर्ड रूम सही ढंग से संचालित करने के लिए कहा. अभिलेखागार से अपनी जमीन के खतियान का नकल लेने पहुंचे किसानों से एडीएम व एसडीओ ने फीडबैक लिया. सहायकों को जांच करने का निर्देश दिया. किसानों को आसानी से नकल उपलब्ध कराने के लिए कहा. एडीएम ने कार्यालय के पास भीड़ नहीं लगाने व किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां पाये जाने पर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही. कहा कि प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है