Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की राह पर है. भविष्य में एयरपोर्ट की महत्ता व यात्रियों की बेहतर संख्या के मद्देनजर कई विमानन कंपनियां यहां से विमान सेवा शुरू करने को लेकर प्रयासरत है. इंडिगो, स्पाइसजेट व अकासा के बाद अब चौथी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस दरभंगा से विमान सेवा शुरू करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) द्वारा कंपनी को तीन महानगरों के लिए स्लॉट आवंटित कर दिया गया है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी विंटर शेड्यूल से दरभंगा से दिल्ली, नवी मुंबई व बेंगलुरु के बीच कंपनी की उड़ान सेवा शुरू होगी. चौथी कंपनी के आने से संभावना जतायी जा रही है कि यात्रियों की यात्रा और सुलभ हो जायेगी. खासकर दीपावली व छठ महापर्व पर बाहर रहने वाले लोगों को दरभंगा आने- जाने में सहूलियत होगी.
सबसे पहले स्पाइसजेट ने शुरू की थी उड़ान
उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. करीब पांच साल बाद चौथा एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस की दरभंगा में एंट्री होगी. विदित हो कि सबसे पहले स्पाइसजेट द्वारा तीन महानगर दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के बीच सर्विस शुरू की गयी. एक साल बाद पांच जुलाई 2021 को दूसरी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा कोलकाता व हैदराबाद के बीच उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. चार अप्रैल 2025 से अकासा ने दरभंगा से दिल्ली के बीच जहाज का परिचालन प्रारंभ किया गया. अब अगले विंटर शेडयूल से एयर इंडिया एक्सप्रेस दरभंगा से तीन महानगरों के लिये अपनी सेवा देगा.
दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के सीधी विमान सेवा का संचालन
वर्तमान में दरभंगा से तीन महानगरों दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू के बीच सीधी विमान सेवा संचालित है. इन महानगरों के लिये स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा सेवा दे रहा है. वर्तमान में बेंगलुरू रूट एकलौती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का सर्विस है. अब इस महानगर के लिये इंडिया एक्सप्रेस को स्लॉट मिलने की बात कही जा रही है. इससे पैसेंजरों को बेंगलुरु आने- जाने में सहूलियत होगी. बता दें कि दरभंगा से वर्तमान में रोजाना 2000 से 2500 के बीच लोग आवागमन करते हैं.टाटा समूह ने 2022 में इंडिया एक्सप्रेस को किया था अधिग्रहित
एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत एक लो-कॉस्ट एयरलाइन है, जो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का संचालन करता है. यह खासकर मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया के रूट पर अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता है. टाटा समूह ने 2022 में एयर इंडिया के साथ-साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी अधिग्रहित कर लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है