Darbhanga News: दरभंगा. वायु प्रदूषण मानव के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों ने मनुष्य को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित कर दिया है. इसका एकमात्र कारण पर्यावरण असंतुलन है. यह बातें सीएम कॉलज में पौधारोपण के बाद प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कही. प्रो. अहमद ने बताया कि परिसर में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. सात जुलाई तक इसे लेकर विभिन्न आयोजन होगा. बताया कि पूरे सप्ताह कॉलेज परिसर एवं आसपास एनएसएस एवं एनसीसी की ओर से पौधारोपण किया जायेगा. मौके पर डॉ मयंक श्रीवास्तव, डॉ शशांक शुक्ला, डॉ अभिमन्यु कुमारसुमेधा श्रीवास्तव, अंशु प्रिया, मनोहर मिश्रा, ताइबा फातिमा, दिव्यानी तथा पप्पू कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है