Darbhanga News: दरभंगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से मार्च में समर शेड्यूल जारी किया गया था. इसके तहत अकासा कंपनी को दिल्ली के लिए दो व मुंबई के लिए एक स्लॉट दिया गया. वर्तमान में कंपनी की ओर से दिल्ली व मुंबई के लिये एक- एक विमान का परिचालन किया जा रहा है. बाकी दिल्ली के लिये एक फ्लाइट का सर्विस देना है. इसे लेकर कंपनी की ओर से कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में विमानों के आवागमन की संख्या अधिक होने के मद्देनजर गाजियाबाद से फ्लाइट के परिचालन पर काम चल रहा है. इसे लेकर कंपनी के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ सामान्य रहा, तो जल्द ही एक स्लॉट के लिये दरभंगा- गाजियाबाद के बीच बुकिंग शुरू की जा सकती है.
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता रूट पर सर्विस
दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में पांच रूट दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सेवा दी जा रही है. इन रूटों पर तीन विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा द्वारा सीधी उड़ान सेवा है. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 से उड़ान योजना के तहत दरभंगा से यात्री विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है.दिल्ली रूट पर सर्वाधिक 10 फ्लाइट का होगा परिचालन
जानकारी के मुताबिक दरभंगा से दिल्ली के लिये सर्वाधिक बुकिंग होती है. इसको देखते हुये स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा द्वारा स्लाट के लिये अप्लाई किया गया था. डीजीसीए की ओर से तीनों कंपनियों को स्लॉट के मुताबिक दिल्ली के लिये फ्लाइट परिचालन की अनुमति दी गयी है. स्लाट के अनुसार स्पाइसजेट व अकासा के चार- चार यानी आठ जहाज का आना- जाना होना है. वहीं इस रूट पर इंडिगो को दो प्लेन के सर्विस की इजाजत है. इसके अलावा मुंबई रूट पर आधा दर्जन विमान दरभंगा से संचालित किये जायेंगे. स्पाइसजेट व अकासा के चार जहाज यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा. इसमें इंडिगो के दो फ्लाइट की सेवा शामिल है. इसके अलावा बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर क्रमश स्पाइसजेट व इंडिगो द्वारा आधा दर्जन फ्लाइट का परिचालन किया जायेगा. इस प्रकार दरभंगा से कुल 22 विमानों का परिचालन होना है.एप्रन में दो विमानों के ठहराव की व्यवस्था
दरभंगा एयरपोर्ट में विमानों के ठहराव के लिये दो एप्रन की व्यवस्था है. इसमें एक साथ दो जहाज ठहर सकते हैं. इसी जगह पर यात्रियों को उतारा जायेगा. बताया जाता है कि इसमें करीब आधा से एक घंटे तक का समय लगता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है