Darbhanga News: दरभंगा. नागेंद्र झा महिला कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्राओं के लिए आयोजित वर्गारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ ऋषि कुमार राय ने कहा कि नियमित वर्ग आने वाली छात्राओं को सारी सुविधाएं मिलेगी. कहा कि कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस यूनिट सक्रिय रूप में काम कर रही है. छात्राएं इनसे जुड़ कर स्वरोजगार और विकास का रास्ता खोजने में सफल हो सकती है. कॉलेज में छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है. डॉ प्रीतम कुमार मिश्र ने कहा कि नियमित वर्ग में उपस्थित रहने वाली छात्राओं को भरपूर लाभ मिलता है. कॉलेज में प्राध्यापक नियमित आते हैं. डॉ रंजना झा, सरोज राय, डॉ कुलभूषण झा आदि ने कहा कि नियमित वर्ग से काफी लाभ मिलेगा. मौके पर डॉ सुधा ठाकुर, डॉ शंभू नाथ राय, सुनील कुमार चौधरी, राकेश कुमार, विमल कुमार सिंह, शिव नारायण पासवान, डॉ परवेज अहमद खान, डॉ माधवेंद्र राय, सुधीर कुमार मिश्र, डॉ सुमन कुमार झा, शैलेन्द्र चौधरी, कौशिक मलिक, संजीव कुमार, रजत रंजन सिंह, भगवान मिश्र आदि ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है