Darbhanga News: दरभंगा. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के लंबित सभी काम को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने बुडको के परियोजना निदेशक अभय कुमार को साल 2024-25 की लंबित योजनाओं को निविदा कर शीघ्र पूर्ण करने को कहा. साल 2025-26 की योजनाओं का प्राक्कलन जल्द से जल्द बना काम को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया की अब तक 2024-25 की कुल 67 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. 20 योजनाओं में कार्य आदेश दिया गया है. 11 योजना में निविदा निष्पादन प्रक्रिया में है. नौ योजना में दावा- आपत्ति की प्रक्रिया जारी है. 15 योजना की निविदा कर ली गयी है. सात योजना काे दावा- आपत्ति के लिये वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. दो योजना के लिए पुनः निविदा की गयी है. बैठक में एसडीसी निशांत कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है