Darbhanga News: बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत में होनेवाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. चुनाव चिह्न मिलते ही उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. मालूम हो कि सिमरा-नेहालपुर में मुखिया, पिड़री में पंचायत समिति सदस्य व बसतपुर में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराया जायेगा. इसमें सिमरा-नेहालपुर से मुखिया पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान, कुलदीप कुमार पासवान व जितेंद्र कुमार शामिल हैं. वहीं पिड़री से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए गांगो देवी, प्रमिला देवी व ललिता देवी मैदान में हैं. इसी प्रकार बसतपुर के वार्ड चार व वार्ड आठ में सदस्य पद के लिए चुनाव कराया जायेगा. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच सदस्य के लिए उपचुनाव होना था. इसमें तीन पंचायतों मैं वार्ड सदस्य व वार्ड पंच सदस्य पद निर्विरोध घोषित किया गया है. इसमें दिलावरपुर वार्ड 15 से पिंकू शर्मा वार्ड सदस्य से निर्विरोध चुने गए हैं. इसी प्रकार डरहार वार्ड आठ के सदस्य पद पर ललन राय, वार्ड दस से पंच सदस्य पद पर राजवती देवी, वार्ड एक से पंच सुरेंद्र प्रसाद मंडल, बरुआरा वार्ड नौ में पंच सदस्य पद पर चंद्रकला देवी, विउनी-अन्दामा में वार्ड सदस्य पद के लिए धीरज कुमार सिंह व उघरा-महापारा में वार्ड दस के सदस्य पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि तीन पंचायतों में नौ जुलाई को उपचुनाव कराया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया है. 11 जुलाई को मतगणना कार्य संपन्न करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है