22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhnaga : दरभंगा से गोमतीनगर के लिए रवाना हुई अमृत भारत ट्रेन

दरभंगा जंक्शन से गोमतीनगर के लिए शुक्रवार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई. पहले दिन उद्घाटन ट्रेन के रूप में इसे विदा किया गया.

27 जुलाई से हर शनिवार दोपहर तीन बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी गोमतीनगर

अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

मोतिहारी से पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

मंत्री व सांसद की उपस्थिति में दरभंगा जंक्शन से ट्रेन हुई रवाना

सुबह 11.45 बजे होना था विदा, लेकिन दोपहर 12.50 बजे खुली

पहले दिन विद्यार्थी, श्रमिक, अतिथि व अधिकारियों के लिए कोच पर लगा था अलग-अलग स्टीकरदरभंगा. दरभंगा जंक्शन से गोमतीनगर के लिए शुक्रवार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई. पहले दिन उद्घाटन ट्रेन के रूप में इसे विदा किया गया. विभागीय सूत्रों के अनुसार मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद यह ट्रेन सुबह 11.45 बजे की जगह दोपहर 12.50 बजे दरभंगा जंक्शन से रवाना हुई. बता दें कि गाड़ी संख्या 15561 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 27 जुलाई से सप्ताह में एक दिन मात्र शनिवार को दोपहर तीन बजे दरभंगा से रवाना होकर अगले दिन रविवार की सुबह 5.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. यह ट्रेन दरभंगा से खुलकर कमतौल, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, मनिकापुर जंक्शन, अयोध्या एवं अयोध्या कैंट होते हुए गोमतीनगर (लखनऊ) पहुंचेगी.

जंक्शन पर रहा उत्सवी माहौल

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना होने को लेकर दरभंगा जंक्शन का प्लेटफार्म नंबर एक फूल एवं बैलून से दुलहन की तरह से सजाया गया था. प्लेटफार्म एक के उत्तरी भाग में उद्घाटन समारोह को लेकर बनाया गया पंडाल भी फूलों एवं गुब्बारों से सजा था. गेरुआ रंग में रंगी ट्रेन साज सजावट के साथ आकर्षक दिख रही थी. ट्रेन के खुलने से पूर्व मंच पर बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी, हरि सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर सहित भाजपा के दर्जनों नेता उपस्थित रहे. मोतिहारी से प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया.

रेलवे की ओर से किया गया था विशेष प्रबंध

दरभंगा जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह में रेल के अधिकारियों एवं कर्मियों की सक्रियता दिखी. पंडाल से लेकर प्लेटफार्म तक पहुंचने वाले यात्रियों एवं नगरवासियों को सम्मानपूर्वक कुर्सी तक ले जाने तथा उन्हें पानी एवं नाश्ता उपलब्ध कराने में रेल के अधिकारी एवं कर्मी जुटे रहे. हर यात्री एवं नगरवासियों को ठंडे पानी का बोतल एवं नाश्ता का पैकेट अनिवार्य रूप से दिया जा रहा था. स्काउट गाइड के दर्जनों स्वयंसेवक भी मौके पर तत्पर रहे. दरभंगा जंक्शन के अधीक्षक मनोज कुमार, कैरेज के पप्पू पासवान, कॉमर्शियल से रंजीत भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी एवं रेलकर्मी समारोह को सफल बनाने में सक्रिय नजर आए. जीआरपी एवं आरपीएफ की पूरी टीम प्लेटफार्म पर मुस्तैद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel