कमतौल. राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गोनौली वार्ड पांच निवासी विन्देश्वर सहनी (60) की मौत गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में हो गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं जानकारी मिलते ही सदर-टू एसडीपीओ शुभेन्द्र कुमार सुमन भी वहां पहुंचे. मामले की छानबीन की. बताया जाता कि पिता-पुत्र में बुधवार को विवाद हुआ था. इससे आगे गांव के लोग कुछ भी नहीं बता रहे हैं. मृतक की पत्नी उम्दा देवी ने बताया कि पति कई दिनों से बीमार चल रहे थे. कर्जा लेकर उनका इलाज करा रहे थे, गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उल्टी होने के बाद मौत हो गयी. गांव में रह रहे पुत्र संजय सहनी ने भी पिता के बीमार होने की बात बतायी. वहीं मृतक की पुत्रवधु सरस्वती देवी ने बताया कि ससुर झंझारपुर से आगे किसी गांव में मखाना निकालने गए थे. मखाना निकालते समय पांव फिसल जाने के कारण तालाब की पक्की सीढ़ी पर गिर गये. पक्की सीढ़ी पर सिर टकरा जाने से उन्हें गंभीर चोट आयी. किसी तरह वहां से घर आए. एक सप्ताह से उनका इलाज घर पर ही कराया जा रहा था. गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है