23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : व्यवस्था नहीं होने से नाराज दुकानदारों का धरना

पीड़ित दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और धरना पर बैठ गये.

निर्णय के बाद भी दुकानदारों के लिए नहीं हुई वैकल्पिक व्यवस्था, सड़क पर उतरे कारोबारीबीके रोड के पीड़ित दुकानदारों ने बंद रखी दुकानें, दिया धरना

प्रशासन पर लगाया कोर्ट का आदेश नहीं मानने का आरोप

रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य बाधित

Darbhanga : दरभंगा. लहेरियासराय चट्टी चौक रेल फाटक पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य में बाधक बनी बीके रोड अवस्थित निगम की दुकानों को पुनर्स्थापित अबतक नहीं किया गया है. इस वजह से जहां एक तरफ आरओबी का निर्माण कार्य ठप पड़ा है, वहीं दूसरी ओर निगम की ओर से आवंटित दुकानों के जरिए रोजी-रोटी कमा रहे दुकानदारों का कारोबार पर असर पड़ रहा है. इस वजह से पांच दर्जन से अधिक दुकानदार प्रभावित हैं. लंबी अवधि गुजर जाने के बावजूद इनलोगों की दुकानों को निर्धारित स्थल पर पुनर्स्थापित नहीं किये जाने के कारण शुक्रवार को गुस्सा फूट पड़ा. पीड़ित दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और धरना पर बैठ गये. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

उल्लेखनीय है कि आरओबी की जद में बीके रोड अवस्थित नगर निगम की दुकानें आ रही हैं. इन दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन के स्तर से कारोबारियों को नोटिस दिया गया था. इसके खिलाफ प्रभावित दुकानदार नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट की अगुवाई में न्यायालय की शरण में गये. कोर्ट ने वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के बाद ही दुकान हटाने का आदेश दिया. इस आलोक में ट्रस्ट के साथ नगर आयुक्त, वरीय परियोजना पदाधिकारी व दुकानदारों की पुल निर्माण निगम के अधिकारी संग बैठक हुई थी, जिसमें 10 दिनों के अंदर दुकान के पीछे नाला का निर्माण कर प्रभावित 61 दुकानदारों को पुनर्स्थापित कर देने का निर्णय लिया गया था. इसके कई माह गुजर गये, लेकिन अभीतक नाला का निर्माण नहीं हो सका है. इस वजह से दुकानदार अपने कारोबार को सही तरीके से व्यवस्थित भी नहीं चला पा रहे हैं. आजिज दुकानदार सड़क पर उतर आये.

25 अप्रैल से नाला निर्माण आरंभ करने का भरोसा

धरना के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि पुल निर्माण विभाग उच्च न्यायालय के आदेश मानने के बदले दुकानदारों का भयादोहन कर रहा है. जबरन दुकान खाली कराना चाह रहा है. इसे कतई सहन नहीं किया जायेगा. सभी दुकानदार जरूरत पड़ी तो फिर से न्यायालय की शरण में जायेंगे. इधर धरना की सूचना पर पुल निगम के एसडीओ उत्तम कुमार के साथ लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार पहुंचे. ट्रस्ट के साथ वार्ता की. बतौर नायक 25 अप्रैल तक नाला निर्माण कार्य शुरू करने, दुकानों के आगे पुल निगम के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने का आश्वासन दिया गया है. धरना पर नीलाम्बर झा, नरसिंह यादव, मृत्युंजय झा, दीपक जायसवाल, प्रभाकर सिंह, शंकर तिवारी, शंकर चौधरी, गिरिजानंद झा, प्रवीण झा, सुमन गुप्ता, पंकज सोनी, दिनेश चौधरी, महेश चौधरी, मो. आशिक, पप्पू राय, मनोज चौधरी, बच्चा बाबू, शंभुनाथ ठाकुर, सुनील मंडल, संतोष खर्गा, विकाउ चौधरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel