22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील

Darbhanga News:शनिवार को बीडीओ कक्ष में विधानसभा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी स्वप्निल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई.

Darbhanga News: जाले. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को बीडीओ कक्ष में विधानसभा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी स्वप्निल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई. इसमें डीडीसी ने बीएलओ द्वारा गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को अंतिम रूप देने पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं के साथ चर्चा की. अभियान में सभी से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने बीएलओ से प्राप्त मतदाताओं की विस्तृत विवरणी प्रस्तुत किया. कहा कि विधानसभा में 329 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या तीन लाख 31 हजार 989 हैं. इसमें एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड मतदाताओं की संख्या दो लाख 96 हजार एक है. वहीं मृत मतदाताओं की संख्या सात हजार 973, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की संख्या तीन हजार 790, पलायित मतदाताओं की संख्या नौ हजार 30 व अप्राप्त मतदाताओं की संख्या 15 हजार 195 है. डीडीसी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 226 मतदान केन्द्रों पर दो लाख 24 हजार 671 मतदाता हैं. इसमें दो लाख दो हजार 496 मतदाताओं का एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड किया गया है. मृत मतदाताओं की संख्या पांच हजार 663, स्थाई रूप से स्थानांतरित की संख्या पांच हजार 298, दोहरी प्रविष्टि की संख्या दो हजार 856 व शेष अप्राप्त की संख्या आठ हजार 358 है. इसीके साथ कुल अप्राप्त प्रपत्रों की संख्या 22 हजार 175 है. मौके पर एइआरओ सह प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार, प्रभारी सीओ वत्सांक, बीपीआरओ रुपेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जाले नगर परिषद अजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कमतौल अहियारी प्रिंसी कुमारी, एमओ उमाशंकर दास, बीसीओ अभिजीत प्रकाश सहित बीस सूत्री अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, जदयू के वली इमाम बेग, माले के ललन पासवान, राजद के नीलम पासवान, भाजपा के राम इकबाल मांझी, वीणा मिश्रा, भोला राय, लोजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel