Darbhanga News: दरभंगा. मुहर्रम पर्व में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें सभी वरीय पदाधिकारी, एसडीएम, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष उपस्थित थे. डीएम ने थानाध्यक्ष व बीडीओ को शांति समिति की बैठक कर लेने को कहा. जुलूस मार्ग में परिवर्तन हो रहा हो, तो इसकी सूचना सबसे पहले एसडीएम व एसडीपीओ को देने की बात कही. नए जुलूस मार्ग के लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होगा. असामाजिक तत्वों व अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने काे कहा गया.
ड्रोन के माध्यम से की जायेगी लगातार निगरानी
डीएम ने कहा कि ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जाएगी. बिना लाइसेंस का कोई जुलूस नहीं निकलेगा. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी होगी. डीएम ने सभी अधिकारियों को भौतिक रूप से मार्ग का सत्यापन अकरने, मंदिर व मूर्ति वाले स्थलों पर गहन निगरानी रखने को कहा.
संवेदनशील स्थलों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा
एसएसपी ने कहा कि मुहर्रम 29 जून से प्रारंभ होकर सात जुलाई तक चलेगा. थानाध्यक्षों को क्षेत्र में गश्ती करने, संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सभी जुलूस के साथ वीडियोग्राफर व जेनरेटर रखने का निर्देश दिया. कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साइबर सेल सक्रिय है. एसडीओ, पुलिस अधिकारी, बीडीओ और थानाध्यक्ष बेहतर समन्वय से बेहतर कार्य करेंगे. थानाध्यक्ष से ड्रोन के माध्यम से भी नजर बनाने रखने काे कहा. मौके पर डीडीसी स्वप्निल, एडीएम मनोज कुमार, सलीम अख्तर, कुमार प्रशांत, राकेश रंजन, अनिल कुमार, उपनिदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एसडीओ सदर विकास कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है