Darbhanga News: दरभंगा. स्कूलों में लिपिक एवं परिचारी के रिक्त पदों पर मृतक आश्रित के योग्य सदस्यों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर 16 जुलाई तक डीइओ कार्यालय में आवेदन स्वीकार किया जायेगा. 17 से 21 जुलाई तक मृत्यु तिथि के अनुसार अवरोही क्रम में मेधा सूची तैयार की जायेगी. औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 22 जुलाई को होगा. सूची पर आपत्ति 23 से 25 जुलाई तक दर्ज की जा सकेगी. आपत्तियों का निराकरण 26 से 28 जुलाई तक होगा. मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 29 जुलाई को किया जायेगा. अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 30 से 31 जुलाई तक होगी. अनुकंपा समिति की बैठक 01 अगस्त को होगी. नियुक्ति का निर्णय 04 अगस्त को लिया जायेगा. नियुक्ति पत्र का वितरण 06 अगस्त को किया जायेगा. डीइओ केएन सदा ने जारी पत्र में कहा है कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रधान लिपिक परवेज अहमद एवं मिर्जा अरशद हुसैन बेग को प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है