Darbhanga News: दरभंगा. इग्नू से पीएचडी करने के लिये आवेदन जमा करने की तिथि जारी कर दी गयी है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने बताया कि इग्नू से शिक्षार्थी 34 विषयों में पीएचडी कर सकते हैं. इस सत्र में 303 सीट है. नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ अगस्त तक स्वीकार किया जाएगा. बताया कि पीएचडी रेगुलर मोड में पार्ट टाइम और फुल टाइम किया जा सकता है. दोनों मोड में इग्नू मुख्यालय में छह महीने का कोर्स रहकर करना होगा. वैसे अभ्यर्थी जो जॉब में हैं और पार्ट टाइम मोड में कोर्स करेंगे, उन्हें अपने संस्थान से एनओसी भी देना होगा. पीएचडी में नामांकन यूजीसी नेट परीक्षा के आधार पर होगा. साक्षात्कार विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित होगा. 70 प्रतिशत एकेडमिक तथा 30 प्रतिशत साक्षात्कार के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है