Darbhanga News: दरभंगा. महात्मा गांधी कालेज में अस्थायी तौर पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए भूमि राजस्व मंत्री सह शासी निकाय अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर साक्षात्कार आयोजित किया गया. विभिन्न विषयों में लगभग एक दर्जन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया. राजनीति विज्ञान विभाग में डॉ अलका कुमारी, गृहविज्ञान मे डॉ प्रतिभा स्मृति, वाणिज्य में नूतन कुमारी का चयन सहायक प्राध्यापक पद के लिए किया गया. गणित विभाग में संजय कुमार ठाकुर व विद्या कुमारी एवं भौतिकी में साहिबा खातून का साक्षात्कार हुआ, लेकिन कतिपय कारणों से चयन स्थगित रखा गया. तृतीय वर्ग के कर्मी के रूप में विजय कुमार की नियुक्ति की अनुशंसा की गई. फिलहाल तीन सहायक प्राध्यापक एवं एक तृतीय वर्गीय कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए चयन किया गया है. साक्षात्कार के लिए गठित चयन समिति की अध्यक्षता शासी निकाय अध्यक्ष संजय सरावगी ने की. समिति में सदस्य सह विशेषज्ञ वाणिज्य संकाय के पूर्व डीन सह विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अजीत कुमार चौधरी, डॉ चंद्रा कर्ण, राजकुमार परिहार, प्रधानाचार्य डॉ राधाकृष्ण प्रसाद तथा सचिव डॉ हरि नारायण सिंह सम्मिलित हुए. सचिव डॉ सिंह ने बताया कि समिति की अनुशंसा के आलोक में अस्थाई नियुक्ति की जाएगी. बताया कि विषयवार शिक्षकों की कमी से अध्यापन में हो रही कठिनाई को देखते हुए संक्षिप्त साक्षात्कार के आधार पर फिलहाल पूर्णतः अस्थाई नियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है