Darbhanga News: दरभंगा. जिले में जल संकट को लेकर अभियंता प्रमुख नित्यानंद राय ने यहां सर्किट हाउस में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ बैठक की. जिन-जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, वहां तीन दिनों के अंदर पानी की व्यवस्था का निर्देश दिया. अभियंता प्रमुख ने कहा कि फिलहाल जिले में 200 चापाकल आवंटित किया गया है. इन्हें जरूरत के अनुसार लगाने का आदेश दिया गया. कहा कि एक सप्ताह के अंदर पूरी तरह से पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा. जिन प्रखंडों में समस्या है, वहां की पहचान कर ली गई है. प्रत्येक प्रखंड में 20 गैंग को तैनात किया गया है.
वर्षा नहीं होने के कारण चापाकल सूख गये
अभियंता प्रमुख ने कहा कि वर्षा नहीं होने के कारण चापाकल सूख गये हैं. इस वजह से साधारण चापाकल पानी नहीं दे पा रहा है. इंडिया मार्का चापाकल सहित नल जल योजना से पानी की सप्लाई हो रही है. कुछ जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सप्लाई नहीं हो रहा है, जिसकी मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया गया है. शहर में सड़क और नाला निर्माण के कारण कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है. उसकी मरम्मत संबंधित विभाग को करना है. हालांकि अभियंता को निर्देश दिया गया है कि मरम्मत कार्य करा कर पानी की सुविधा उपलब्ध करवाएं. बैठक में मुख्य अभियंता उत्तर रामचंद्र पांडेय, मुख्य अभियंता मुख्यालय मनीष चंद्र झा, मुख्य अभियंता मुजफ्फरपुर प्रद्युमन शर्मा, अधीक्षण अभियंता दरभंगा राजेश रौशन, कार्यपालक अभियंता प्रदीप झा आदि उपस्थित थे.मंत्री संजय सरावगी की पहल पर जागा विभाग
जानकारी के अनुसार भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने जिले में पेयजल की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा था. कहा था कि जिले में पिछले कई दिनों से जल संकट की भयंकर समस्या है. जिले के लोगों को पानी के लिए परेशान हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को यहां भेजा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है