Darbhanga News: दरभंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया है कि राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान का आयोजन 30 सितम्बर तक किया जायेगा. जिले के अधिक से अधिक वादों का मध्यस्थता द्वारा निपटारा किया जाएगा. इच्छुक वादकारी अपने वाद का मध्यस्थता के जरिए निस्तारण के लिए संबंधित न्यायालय से मामले को मध्यस्थता के लिए संदर्भित कर सकते हैं. कहा कि इसमें किसी तरह का न्यायिक शुल्क नहीं लगेगा. मध्यस्थता द्वारा वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा संबंधी मामले, उपभोक्ता मामले, बकाया ऋण, संपत्ति बंटवारा, बेदखली, भूमि अधिग्रहण, शमनीय आपराधिक मामले का समाधान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की दूरभाष संख्या 06272-240113 पर सम्पर्क किया जा सकता है. साथ ही विधिक सेवा संबंधी जानकारी के लिए नालसा टॉल फ्री नम्बर 15100 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है