Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से प्रखंडवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. डीएम ने सभी आशा को प्रशिक्षण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये आइडी कार्ड सक्रिय करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. आशा के माध्यम से घर- घर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिये सर्वे करने का निर्देश दिया. राशन कार्ड संख्या से पता आशा पता करेगी कि आयुष्मान कार्ड बना है कि नहीं. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया की 90 प्रतिशत से अधिक आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. 20 आशा पर एक पर्यवेक्षक की प्रति नियुक्ति की गई है. डीएम ने कहा कि 01 जुलाई तक सभी आशा का आइडी सक्रिय रहना चाहिए. सभी को मिशन मोड में कार्य करने का सख्त निर्देश दिया. 30 जून को सिविल सर्जन को सभी पदाधिकारी एवं आशा कर्मी को ब्रीफ करने काे कहा. डीएम ने कहा कि आशा शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
प्रतिदिन प्रखंडवार प्रतिवेदन तलब
डीएम ने आइटी प्रबंधक आयुष्मान को प्रतिदिन प्रखंडवार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला स्तर पर सिविल सर्जन को अनुश्रवण करने काे कहा. एनआइसी से बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा, उपनिदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, आइटी प्रबंधक आयुष्मान प्रभाकर रंजन एवं संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है