Darbhanga News: दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता (असैनिक) प्रतियोगिता परीक्षा 17, 18 एवं 19 जुलाई को शहर के 16 केंद्रों में होगी. परीक्षा दो पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं एक बजे से दो बजे तक आयोजित की जायेगी. समाहरणालय में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर ने केंद्राधीक्षक, जोनल दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी को ब्रीफिंग किया. कहा कि परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक सहित सभी कर्मी सुबह 08 बजे तक उपस्थित हो जायेंगे. हर परीक्षा कक्ष / हॉल में प्रथम 24 अभ्यर्थियों या उससे कम पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त होंगे. प्रत्येक अतिरिक्त 24 अभ्यर्थियों के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे
एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे. एक से दूसरे बेंच की समानांतर दूरी कम से कम तीन फीट रहेगी. परीक्षार्थियों का मोबाइल एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ केंद्र में प्रवेश वर्जित है. परीक्षा अवधि में केन्द्राधीक्षक सहित वीक्षक एवं कर्मी भी अपने पास मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं रखेंगे. केन्द्राधीक्षक अपने पास की-पैड वाला एक मोबाइल रख सकते हैं.केंद्र में सुबह 8.30 बजे से प्रवेश
केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 2.5 घंटा पूर्व सुबह 08.30 बजे से प्रवेश हाेगा. द्वार पर सघन जांच के बाद प्रवेश पत्र पर छपे QR/Bar Code का स्कैनिंग कर, फोटो एवं पहचान पत्र का मिलान करते हुए प्रवेश दिया जायेगा. सुबह 10 बजे तक परीक्षार्थी आवंटित कक्ष में स्थान ग्रहण कर लेंगे. 10 बजे के उपरांत परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.परीक्षा केंद्रों में जैमर की व्यवस्था
केंद्र पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था की गयी है. जैमर लगाने के उपरांत केन्द्राधीक्षक इस आशय से आश्वस्त हो लेंगे कि परिसर में कहीं भी मोबाइल काम नहीं कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है