Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी में शनिवार को 23 जून से 27 जून तक मनाये गये स्वागत सप्ताह के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस, गृह कार्य एक्सप्रेस, गणित एक्सप्रेस, रीडिंग एक्सप्रेस एवं स्वागत एक्सप्रेस के माध्यम से बच्चों को किस प्रकार शैक्षणिक रूप से जोड़ा गया, इसकी जानकारी अभिभावकों को दी गई. जिन-जिन बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया, उनको सम्मानित किया गया. शिक्षकों ने बच्चों की प्रगति एवं उनकी समस्याओं के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया. शहर के विभिन्न स्कूलों में इस महीने के अंतिम शनिवार को आयोजित शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी में विद्यालय का माहौल उत्सवी रहा. शहर के मध्य विद्यालय मरतौल बाजार, बेला शंकर, करमगंज उर्दू, अललपट्टी उर्दू, बंगलागढ़, स्टेशन रोड, इमामबारी, शुभंकरपुर, राधा रानी कन्या, कालीस्थान, रहमगंज उर्दू, लक्ष्मी सागर, पीतांबरी बंगला, अलफगंज सहित अधिकांश विद्यालयों में संगोष्ठी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है