Darbhanga News: सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के भवानीपुर में बुधवार को बिजली के स्पर्शाघात से मुसाफिर यादव के 18 वर्षीय पुत्र रविषेक कुमार की मौत हो गई. बताया गया है कि वह अपने कटघरानुमा दुकान में था. इसी दौरान उसे करेंट लग गया. बचाने गए पिता भी करेंट की चपेट में आ गए. पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. पिता का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया. मृतक बीए का छात्र था. रविषेक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. बेटे की मौत से मां विनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया है की कटघरा के उपर एस्बेस्टस शीट था, जहां बिजली का तार कहीं से अनकवर्ड था. इसी वजह से करेंट चदरा में फैल गया था जिसके संपर्क में आते ही युवक की मौत हो गयी. बेटे को छटपटाते देख पिता उस बचाने दौड़े, तो वे भी चपेट में आ गए. जबतक लोग कुछ समझ पाते, युवक की मौत हो गई. जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है