22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: झमाझम बारिश के बीच जयकारे से गुंजायमान होती रही बाबा कुशेश्वर की नगरी

Darbhanga News:सावन की तीसरी सोमवारी पर झमाझम बारिश के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेश्वरनाथ को जलाभिषेक किया.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की तीसरी सोमवारी पर झमाझम बारिश के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेश्वरनाथ को जलाभिषेक किया. सुहाने मौसम के बीच शिवभक्त दोपहर बाद तक लंबी-लंबी कतार में लगे रहे. वहीं श्रद्धालुओं के जयकारे से मंदिर परिसर के साथ ही आसपास का क्षेत्र भक्ति में डूबा रहा. रात्रि में ही सिटी एससी व एसएसपी मंदिर एवं शिवगंगा का नजारा देखने के बाद बाबा पर जलार्पण किया. पहली व दूसरी सोमवारी की अपेक्षा तीसरी सोमवारी को युवा श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी गयी. भगवान आशुतोष की आज की विशेष पूजा को लेकर देर शाम तक बाबा नगरी में लोगों की चहलकदमी बनी रही. मंदिर परिसर में स्थानीय समेत आसपास के शिवभक्तों की भीड़ बाबा के शृंगार पूजा तक लगी रही. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात 12 बजे से ही श्रद्धालु कुशेश्वरस्थान पहुंचने लगे थे. श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को लेकर प्रशासन भी देर रात से ही चौकस रही. भीड़ के मद्देनजर रात साढ़े तीन बजे ही जलाभिषेक के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. उसी समय से जलाभिषेक का दौर दोपहर कुछ समय विश्राम को छोड़ देर शाम तक चलता रहा. इधर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज व उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी लगातार विधि-व्यवस्था का जायजा लेते रहे. प्रशासन के विभिन्न अधिकारी के साथ न्यास समिति के सभी सदस्य सेवा में जुटे रहे. थानाध्यक्ष अंकित चौधरी बीच-बीच में स्वयं सीसीटीवी कैमरे की माॅनिटर पर नजर बनाए हुए दिखे. वहीं सीओ गोपाल पासवान, पंसस मणिकांत झा, शंकर चौपाल, कविता कुमारी, रामबली राय सहित अन्य सदस्य मुस्तैद दिखे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मध्य विद्यालय धबोलिया, थाना चौक, पुरानी दुर्गास्थान, असमा, पारो, सतीघाट सहित आधा दर्जन चिन्हित स्थानों पर बेरिकेडिंग करायी गयी थी. प्रत्येक बेरिकेडिंग वाले स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गये थे. वही शिवमंदिर, शिवगंगा घाट, खगड़िया धर्मशाला सहित चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से सघन निगरानी की जा रही थी. श्रद्धालुओं की सुविधा व सतर्कता के लिए माइकिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए जा रहे थे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जायजा लेने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी तथा ग्रामीण एसपी आलोक रविवार की देर रात लगभग 1.30 बजे पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष व एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज, उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी स्वयं कतारवद्ध शिवभक्तों की लाइन के अलावा सीसीटीवी कैमरे पर नजर बनाए रहे. साथ ही मंदिर परिसर में मेडिकल टीम तथा मंदिर के मुख्य द्वार पर सीओ गोपाल कुमार पासवान के अलावा न्यास समिति के सदस्य मौजूद दिखे. दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के सलमगढ़ महादेव, तिलकेश्वरनाथ महादेव, जिमराहा शिवमंदिर, तेगच्छा शिवमंदिर तथा अर्थुआ शिवमंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel