Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिवनगरी में सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवगंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल व सीढ़ियां चकाचक दिखेगा. न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज की ओर से जारी आदेश के आलोक में शनिवार को शिवगंगा तालाब की सफाई की गयी. नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी गोपाल कुमार के निर्देशन में स्वच्छता पदाधिकारी रोहित कुमार के नेतृत्व व प्रबंधक भीखो पासवान की देखरेख में सफाई कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर शिवगंगा घाट की सीढ़ियों पर जमी काई को साफ किया. चूना का छिड़काव किया. वहीं न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ ने शिवनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर न्यास कर्मी व पदाधिकारी को कई निर्देश दिये. इधर सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि शिवभक्तों से शिवगंगा में लगे बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने की अपील की, ताकि कोई अनहोनी न हो. उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए प्रशासनिक स्तर पर बैरिकेडिंग किये गये कतार में ही महिला व पुरुषों को जाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है