Darbhanga News: दरभंगा. रविवार की शाम चार बजे नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के मुख्य द्वार स्थित महावीर मंदिर से लोहियाचौक, नाका छह, नाका पांच, मिर्जापुर, आयकर चौराहा होते हुए राज परिसर स्थित मनोकामना मंदिर तक बजरंग शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह जानकारी अखिल भारतीय हिन्दू जागरण सेवा समिति के संस्थापक सह पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने दी है. बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाञ पुरुष हनुमान भक्त भाग लेंगे. कार्यक्रम में साफा पहने हनुमान भक्त आकर्षण का केंद्र होंगे. चार घोड़ा, चार ट्रॉली की सहभागिता होगी. पूरी राह भजन कीर्तन होता चलेगा. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये जगह- जगह मीठे जल आदि की स्थानीय लोग व्यवस्था कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है