Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो दर्जन से अधिक बीएलओ से बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने स्पष्टीकरण मांगा है. बीएलओ को 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए एसडीओ को लिखे जाने की चेतावनी दी है. इसमें मोहन मुखिया, शंकर मुखिया,अजय कुमार, शंकर कुमार शर्मा, रत्नेश कुमार, संजय कुमार झा, संतोष कुमार खां, संतोष कुमार मल्लिक, रवींद्र मोहन पाठक, भागीरथ प्रसाद, मो. नसीर, जलालउद्दीन, राम पुकार राय, मो. असदुल्लाह, मो. शादाब, दिनेश प्रसाद राम, लालन प्रसाद राय, राम उदगार यादव, ओम प्रकाश ठाकुर, राजीव राम, राज किशोर राम, राम प्रीत राय, पवन कुमार, सत्यनारायण यादव मनोज कुमार बीएओ इसमें शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर नंद किशोर उच्च विद्यालय के शिक्षक आदित्य नाथ चौधरी के संपर्क करने पर कार्य क्षेत्र से बाहर रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछते हुए संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है