केवटी. भेड़ियाही गांव में नौ जुलाई को हुये गोलीकांड मामले में कार्रवाई करते हुये पुलिस ने मेघा गांव में सुनील यादव के घर छापामारी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर ली. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुनील यादव के घर छापामारी कर बेगूसराय जिले के बसुआरा थाना क्षेत्र के बसुआरा तारा निवासी बहादुर यादव के पुत्र उमेश यादव को पकड़ा है. गिरफ्तार बदमाश को सीएचसी केवटी रनवे में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है