Darbhanga News: बहेड़ी. जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्थानीय सीएचसी परिसर में विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बुधवार को लगभग एक दर्जन धातृ महिलाओं के बीच जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने जच्चा-बच्चा के समुचित देखभाल की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन किया गया है. उनके सत्ता संभालने के समय बिहार में शिशु मृत्यु दर प्रति हजार 47 थी, जो वर्तमान में घटकर मात्र 27 रह गयी है. यह राष्ट्रीय औसत से भी कम है. इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में जननी बाल सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना जैसे प्रभावी कार्यक्रम चलाये गये हैं. इसीका परिणाम आज देखने को मिल रहा है कि मातृ-शिशु मृत्यु दर लगातार घट रहा है. साथ ही गर्भवती माता व नवजात बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उचित पोषाहार और ससमय टीकाकरण के माध्यम से जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि उपलब्ध कराये गये जच्चा-बच्चा किट में सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया रीमिक्स, बेसन बर्फी सहित अन्य पोषक सामग्री हैं. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव महतो, डॉ अनुरंजन कुमार, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश चंद्र पांडेय, राजीव मिश्र, लेखापाल अमरेश कुमार, कल्याणी भारती, मनोरमा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है