Darbhanga News: दरभंगा. महागठबंधन के बिहार बंद का असर डीएमसीएच पर भी पड़ा. अन्य दिनों के मुकाबले बुधवार को लगभग आधी संख्या में मरीज डीएमसीएच पहुंच सके. खासकर दूर- दराज के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार सुबह तो जैसे- तैसे लोग अस्पताल पहुंच गए, लेकिन परामर्श के बाद घर वापस जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद स्थिति सामान्य होने पर लोग विभिन्न साधनों से घर को लौटे. बुधवार को विभिन्न विभागों के ओपीडी में करीब 1400 मरीजों ने इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. सामान्य दिनों में यह संख्या 2500 के पार रहती है. कर्मियों के अनुसार गुरुवार को मरीजों की संख्या अधिक रहने की संभावना है. विदित हो कि ओपीडी का समय सुबह आठ से दोपहर 01.30 बजे तक व संध्याकालीन ओपीडी का समय दोपहर बाद 03.30 बजे से शाम पांच बजे का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है