26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में स्कूल के हॉस्टल में छात्र का फंदे से लटका मिला शव, पिता ने बताया आखिरी फोन कॉल पर क्या की थी शिकायत

Bihar News: बड़ी खबर दरभंगा से है जहां, एक स्कूल के हॉस्टल से छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. शव मिलते ही हड़कंप मच गया. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर छात्र के पिता ने बताया कि, बेटे ने आखिरी बार फोन कॉल पर क्या कुछ शिकायत की थी.

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर है जहां एक स्कूल के हॉस्टल से छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. शव मिलते ही सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी के अरावली कनीय हाउस में सातवें वर्ग के छात्र जीतन गौतम का शव बेड के ऊपर लटकते हुए मंगलवार की सुबह में मिला.

लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरा

जीतन गौतम केवटी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार साहू का बेटा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस घटना स्थल पर पहुंचते ही शव को उतारकर गाड़ी में रखकर जाने लगी. इधर, शव को लेकर जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन करने लगे.

पिता ने बताई बड़ी बात

मृतक छात्र के पिता संतोष कुमार साहू ने बताया कि, मेरे बेटे के साथ अक्सर स्कूल में मारपीट किया जा रहा था. बीती रात भी उसने मोबाइल पर मारपीट करने की बात कही थी. परिजन सुबह आने की बात कहकर सो गये. जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को मिली और उनका गुस्सा भड़क गया. पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जांच टीम के आने से पहले साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को उतारकर ले जा रहे थे.

शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास

वहीं, स्कूल परिसर में मृतक की मां मुखिया रूबी कुमारी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. ऐसे में घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं. मृतक के परिजन प्राचार्य को सामने लाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ कार्यालय में ताला लटका हुआ है.

Also Read: Island In Bihar: बिहार के इस आइलैंड को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गंगा के बीच तीन पहाड़ियों का दिलकश है नजारा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel