Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर है जहां एक स्कूल के हॉस्टल से छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. शव मिलते ही सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी के अरावली कनीय हाउस में सातवें वर्ग के छात्र जीतन गौतम का शव बेड के ऊपर लटकते हुए मंगलवार की सुबह में मिला.
लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरा
जीतन गौतम केवटी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार साहू का बेटा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस घटना स्थल पर पहुंचते ही शव को उतारकर गाड़ी में रखकर जाने लगी. इधर, शव को लेकर जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन करने लगे.
पिता ने बताई बड़ी बात
मृतक छात्र के पिता संतोष कुमार साहू ने बताया कि, मेरे बेटे के साथ अक्सर स्कूल में मारपीट किया जा रहा था. बीती रात भी उसने मोबाइल पर मारपीट करने की बात कही थी. परिजन सुबह आने की बात कहकर सो गये. जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को मिली और उनका गुस्सा भड़क गया. पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जांच टीम के आने से पहले साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को उतारकर ले जा रहे थे.
शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास
वहीं, स्कूल परिसर में मृतक की मां मुखिया रूबी कुमारी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. ऐसे में घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं. मृतक के परिजन प्राचार्य को सामने लाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ कार्यालय में ताला लटका हुआ है.