Bihar Politics: दरभंगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. राहुल गांधी का कार्यक्रम दरभंगा के मोगलपुरा स्थिति डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में था, लेकिन जिला प्रशासन ने वहां कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी. जिला कल्याण पदाधिकारी से मोहम्मद सादाब अख्तर ने अनुमति मांगी थी, लेकिन राहुल गांधी के इस कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गयी. इसके बाद कार्यक्रम स्थल का लोकेशन चेंज किया गया है. राहुल गांधी अब टाउन हॉल में छात्रों के साथ संवाद करेंगे.
अंबेदकर छात्रावास में होना था संवाद
पहले दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी ने साफ तौर पर कह दिया है कि मोगलपुरा स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. इसकी अनुमति नहीं दी जाती है. इसकी सूचना नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया सह आयोजक नेशनल सेक्रेटी मोहम्मद सादाब अख्तर को दे दी गयी है, लेकिन कुछ देर बाद जारी इस आदेश में परिवर्तन जिला प्रशासन को करना पड़ा, क्योंकि लोग इसे बीजेपी की साजिश मान रहे थे.
कांग्रेस नेताओं ने जताया था एतराज
राहुल गांधी के कार्यक्रम के रद्द होने पर कांग्रेस नेता एतराज जता रहे थे. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी दलित छात्रों से बातचीत करने वाले थे. यह कार्यक्रम की तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन ऐन वक्त पर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. दलित छात्र अपनी बात राहुल गांधी के समक्ष रखना चाहते थे और राहुल गांधी भी उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनना चाहते थे. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से दलित छात्रों के बीच रोष व्याप्त था.
दिल्ली से आयेंगे पटना
राहुल गांधी दिल्ली से सीधा पटना आएंगे जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ मिलकर फुले फिल्म सिनेमा हॉल में देखेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है उसके बाद दरभंगा के टाउन हॉल में छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसलिए अब जिला प्रशासन से अनुमति मिल गयी है, लेकिन आयोजन स्थल को बदला गया है. अंबेडकर छात्रावास की जगह टाउन हॉल में अब राहुल गांधी का कार्यक्रम होगा.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन