26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar के दरभंगा में राम विवाह झांकी पर पथराव, दो पक्षों में हिंसक झड़प

Bihar: बिहार के दरभंगा में राम विवाह की झांकी पर मस्जिद के पास पथराव की गई. इससे इलाके में तनाव फैल गया है.

Bihar: दरभंगा जिले के बाजितपुर थाने के लहेरियासराय में मस्जिद के पास राम विवाह झांकी पर पथराव के बाद हिंसक झड़प होने की खबर सामने आई है. हजारों की संख्या में लोग राम विवाह झांकी निकाल रहे थे. जब झांकी मस्जिद के पास पहुंची तब एकाएक पत्थरबाजी शुरू हो गई. जब तक झांकी में शामिल लोग खुद को संभाल पाते, कई लोग घायल हो चुके थे. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग भीड़ गए. इस झड़प में दोनों तरफ के लोगों को चोट लगी है. यह झांकी तैरानी से निकाली गई थी जिसे बाजितपुर के एक मंदिर में जाना था. बारात मंदिर के पास पहुंची उसी वक्त दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया.

Darbhanga 1
Bihar के दरभंगा में राम विवाह झांकी पर पथराव, दो पक्षों में हिंसक झड़प 4

भारी पुलिस बल तैनात

राम विवाह झांकी पर पथराव की घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार और एसडीएम विकास कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. फिलहाल मामले को शांत कर लिया गया है. दोनों पक्ष से बात कर हालात पर काबू कर लिया गया है. हालांकि, इलाके में अब भी तनाव है. इसको लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड में है.

Darbhanga 2
Bihar के दरभंगा में राम विवाह झांकी पर पथराव, दो पक्षों में हिंसक झड़प 5

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

प्रशासन ने दावा किया है कि हालात काबू में है. हिंसा भड़के की मुख्य वजह की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से लोग यहां झांकी निकाल रहे हैं. पुलिस उन असामाजिक तत्वों का तालाश कर रही है जिन्होंने शांति पूर्वक निकाली जा रही झांकी पर जानबूझकर पथराव कर माहौल खराब करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्थरबाजों की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें: अब कैथी लिपि को आसानी से समझ पाएंगे भूमि मालिक, विभाग के इस कदम से मिलेगी बड़ी राहत

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel