Darbhanga News: कमतौल. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कतरी पोखर के समीप बुधवार की सुबह करीब पांच बजे चार बदमाशों ने एक व्यक्ति की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर अपाचे बाइक के साथ नकद दो हजार रुपये लूट लिए. लूट के दौरान बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की. इस मामले में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के चमनपुरा निवासी मो. शौकत अली ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि मंगलवार की शाम भैंस चरने के क्रम में खो गई, जिसे ढूंढने के लिए बाइक से अहले सुबह निकले थे. जैसे ही हरिहरपुर कतरी पोखर के समीप पहुंचा, तो दूसरी तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घेर लिया. दोनों कनपटी में पिस्तौल सटाकर मारपीट करने लगे. गाड़ी की चाबी और रुपए देने के लिए कहा. नहीं देने पर जान से मारकर फेंक देने की धमकी देने लगे. जान बचाने के लिए बाइक की चाबी और जेब से दो हजार रुपये बदमाशों को दे दिए. घर जाकर पुत्र को घटना की जानकारी दी. पुत्र ने डायल 112 को सूचना दी. इस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है