Darbhanga News: हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र में विशनपुर-अतरवेल पथ पर पटोरी उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने हब्बीपुर बसंत निवासी राम विलास राम के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार राम की मौत मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी होने के बाद डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. दुर्घटना में दूसरे जख्मी पटोरी निवासी 60 वर्षीय अशोक कुमार चौधरी का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार युवक घर पर ही साउंड सर्विस के सहारे जीवन यापन करता था. मंगलवार की शाम वह पटोरी की ओर बाइक से जा रहा था. घटनास्थल के पास पटोरी निवासी अशोक चौधरी मवेशी चराकर अपने मवेशियों के साथ घर की ओर लौट रहे थे. मवेशियों की भगदड़ से मनीष का संतुलन बिगड़ गया. इसमें बाइक सवार सहित मवेशी पालक बुरी तरह जख्मी हो गए. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पटोरी गांव में दी. दोनों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. एक को डीएमसीएच एवं दूसरे को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएमसीएच में इलाज के दौरान मनीष को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक चार भाई में तीसरा था. चार साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. ढाई वर्ष का एक बेटा आयुष एवं तीन महीने की एक बेटी है. पत्नी के साथ मां-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है