दरभंगा. अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में मृत लोगों के प्रति भाजपा ने शोक संवेदना प्रकट की है. जिला अतिथि गृह में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के नेतृत्व में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. शोक की इस घड़ी में परिजनों के साथ सभी देशवासियों की संवेदनाएं हैं. मंत्री हरि सहनी ने दुर्घटना को अत्यंत दुःखद बताते हुये मृतकों के प्रति संवेदना जतायी. जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब में भाजपा के प्रभारी विजय रूपाणी जी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. विधायक रामचंद्र प्रसाद ने शोकसंतप्त परिवारों को दुख सहने की शक्ति भगवान से मांगी. मृतात्माओं की शांति के लिए 02 मिनट का मौन धारण किया गया. क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, संतोष पोद्दार, विजय चौधरी, राजेश रंजन, राजू तिवारी, सोनी पूर्व, संगीता शाह, सुनील चौधरी, श्रवण कुमार मिश्रा, राहुल पासवान, मुकुंद चौधरी, अशोक अमर यादव, संजय महतो, प्रमोद चौधरी, श्रवण महतो आदि ने भी श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है