Darbhanga News: बिरौल. दक्षिणी मंडल अंतर्गत पोखराम उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत भाजपा की कार्यशाला का आयोजन बबलू चौधरी के आवास पर बुधवार को किया गया. अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष संतोष चौधरी एवं अरविंद चौधरी ने संयुक्त रूप से की. कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक मजबूती और बूथ सशक्तिकरण अभियान पर विशेष जोर दिया गया. कार्यक्रम में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी एवं जनसंघ कालीन नेता विशंभर चौधरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नेतृत्व में जो विचारधारा और संगठनात्मक नींव रखी गई थी, वह आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फलीभूत हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मतदाता संपर्क अभियान चला रही है. मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर सक्रिय होकर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर जनसंपर्क और जागरूकता अभियान तेज करना होगा. बैठक में मंडल महामंत्री भोलू चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गानंद चौधरी, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भगवान चौधरी, प्रियजात कुमार, राघव चौधरी, सुशील मंडल, राम आधार चौधरी, दीपक चौधरी, दिलीप चौधरी, अशोक शर्मा, फूलो मंडल, प्रिंस चौधरी, आदर्श चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है