Darbhanga News: दरभंगा. विशेष गहन निरीक्षण (एसआइपी) के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. यह कार्य 26 जुलाई तक चलेगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. ये बातें 83 नगर निगम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित शनिवार को बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ रवि रंजन ने कही. उन्होंने गहन मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए बताया कि बीएलओ पर्यवेक्षक को प्रत्येक दिन उनके अधीन कार्यरत सभी बीएलओ से यह जानकारी लेनी है कि उन्होंने आज कितना काम किया तथा ऐप पर कितने मतदाताओं की जानकारी अपलोड की गयी. उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि इस बार डिजिटल वेरिफिकेशन किया जाएगा. घर-घर सत्यापन के बाद इसे ऐप पर अपलोड करना आवश्यक होगा. मौके पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे. सभी पर्यवेक्षक के अधीन 10 से 15 बीएलओ कार्यरत हैं. विभिन्न मध्य विद्यालयों में कार्यरत हेड मास्टर को बीएलओ पर्यवेक्षक बनाया गया है. इस अवसर पर राजकुमार प्रसाद व महाशंकर भी मौजूद थे, जबकि बीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में राजकुमार पासवान, गौतम चौधरी, अनिल कुमार झा, अर्जुन ठाकुर, सुधीर कुमार सिंह, कार्तिक सिंह, शमशी आजम, हरे राम प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है