23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: लाइक और व्यूज के लिए मौत का खेल, दरभंगा में पेट्रोल डालकर युवक को जलाया

Bihar News: दरभंगा में रील्स बनाने के चक्कर में एक खौफनाक हादसा हो गया. सिमरी थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद उसे DMCH में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.

Bihar News: सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक कई बार जानलेवा साबित होती है. दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है, जहां रील्स बनाने के दौरान पेट्रोल छिड़ककर एक युवक को आग के हवाले कर दिया गया. यह दर्दनाक घटना सिमरी चौक की है, जहां 30-40 युवक डीजे साउंड पर नाच रहे थे और सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट कर रहे थे. इसी बीच, पेट्रोल के साथ स्टंट करने के दौरान 22 वर्षीय प्रिंस कुमार गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रिंस कुमार अपने घर से गुलाल लाने के लिए चौक पर गया था. वहां पहले से कई युवक होली की मस्ती में झूम रहे थे और सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल कर रहे थे. तभी अचानक वहां मौजूद रामदयाल महतो के पुत्र रितेश ने कथित तौर पर प्रिंस के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी.

आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और झुलसे युवक को सिंहवाड़ा PHC ले जाया गया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे DMCH (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है.

पीड़ित ने लगाया साजिश का आरोप

अस्पताल में इलाज के दौरान प्रिंस कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर की गई हरकत थी. उसने आरोप लगाया कि रितेश महतो ने बिना किसी कारण उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इसे दुर्घटना मान रही है.

पुलिस ने क्या कहा?

सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया, “घटना की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह हादसा लगता है, लेकिन पीड़ित के आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है. अभी तक किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है, आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

परिजनों में आक्रोश, प्रशासन से न्याय की मांग

घटना के बाद से पीड़ित के परिवार में गुस्सा और गम का माहौल है. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने सही जांच नहीं की, तो वे आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर रोष है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

स्टंट और सोशल मीडिया के चक्कर में खतरे में जान

यह घटना उन युवाओं के लिए एक चेतावनी है जो सोशल मीडिया पर सनसनीखेज वीडियो बनाने के लिए खतरनाक स्टंट करते हैं. पेट्रोल जैसी ज्वलनशील चीजों का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि पेट्रोल कहां से आया और क्या सच में यह हादसा था या साजिश के तहत प्रिंस को निशाना बनाया गया.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel